scn news indiaबैतूल

राष्ट्रिय आयर्वेद दिवस पर आयुष विभाग ने लगाया योग शिविर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, धन्वन्तरि जयन्ति पर आयुष विभाग, सांईखेड़ा,(थाना ) की ओर से, आउटसोर्स कर्मी योग प्रशिक्षक, योग सहायक द्वारा योगशिविर आयोजित किया गया शिविर में ग्राम की महिलाऍ पुरुषो समेत बच्चों ने प्रशिक्षण लिया योग का प्रशिक्षण देने वाले सुनील नाडेकर ने बताया की रोजाना योग करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नही होती शरीर तन्दरूस्त व स्वस्थ रहता है अपने शरीर को स्वस्थ रखना है तो रोजाना योग करना चाहिए !