scn news indiaबैतूल

आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे पहुंचे बैतूल के बच्चे

Scn news india
 आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और एम्स नागपुर में हुआ आरडी कोचिंग के बच्चों का चयन
बैतूल। आर.डी.कोचिंग क्लासेस के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैतूल जिले के इतिहास में पहली बार 25 छात्र-छात्राओं का आईआईटी, एनआईटी तथा नीट में चयन हुआ है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री योगेश पंडाग्रे एवं डॉ. सतीष खण्डेलवाल तथा आरडी कोचिंग की संचालिका श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल उपस्थिति हुए। आमला-सारनी विधायक श्री योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर अब बैतूल जिले में ही आईआईटी एवं नीट की तैयारी छात्र-छात्राओं को कराई जा रही है यहाँ पर बच्चें अपने सपनों को साकार कर रहे है। चयनित छात्र-छात्राओं को

बधाई

एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

जिसमें मीत मोहने आईआईटी दिल्ली, दिव्यराज मालवीय आईआईटी बॉम्बे, समर्थ पंवार आईआईटी कानपुर, लक्ष्मण गव्हाड़े आईआईटी खडग़पुर, विशाल बोखारे आईआईटी रूड़की, अनमोल लोखण्डे आईआईटी खडग़पुर, ईशा सूर्यवंशी आईआईटी रूड़की, संभव सुराना आईआईटी रूड़की, आदित्य बारस्कर एनआईटी भोपाल, हेमंत अमरूते एनआईटी कुरूक्षेत्र, समर्थ पारखे एनआईटी कुरूक्षेत्र, कपिल महाले एनआईटी जालंधर, जयंत सोलंकी एनआईटी भोपाल, यश साहू इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर, सलोनी राठौर एनआईटी नागपुर, हिमांशु यादव एनआईटी भोपाल, रिशिका बुआड़े एनआईटी भोपाल में चयनित छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। नीट में श्रेयांश सौरभ सिन्हा एम्स नागपुर, हर्षित पाटिल जीएमसी भोपाल, आयुष जीएमसी नागपुर, मोलिशा चौकीकर जीएमसी भोपाल, प्रार्थना कु्रशो जीएमसी भोपाल, तुषार राठौर जीएमसी भोपाल, जिज्ञासा देशमुख जीएमसी रतलाम, जिज्ञासा साहू जीएमसी रतलाम चयनित हुए छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।