scn news indiaमंडला

समय पर स्कूल नहीं पंहुचते शिक्षक, बच्चोंका भविष्य अन्धकार में

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला जिला के बिछिया ब्लॉक मैं शिक्षा विभाग में अनियमितता सर चढ़ कर बोल रही है। अपने आप में मस्त शिक्षक  शिक्षिका  छात्र-छात्राओं के  भविष्य से खिलाड़ करते नजर आ रहे है। और बच्च्चो का भविष्य अंधकार माय होता जा  रहा है।  2 वर्ष कोरोना काल समय बीतने के बाद जब बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने का समय आया तो लगातार शिक्षक शिक्षिकाओं की लापरवाही सामने आ रही है।  आज शिक्षक शिक्षिका अपने निवास स्थान से 10,45 पर लगभग 4 किलोमीटर शाला परिसर के लिए निकलते हैं जबकि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 10:30 पर शाला परिसर खुलना सुनिश्चित है साथ ही अक्सर शालाएं 3:30 बजे बंद कर दी जाती है देखा जाए तो आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में छात्र छात्राओं की शिक्षा अंधकार में फिर भी जिम्मेदार प्रशासनिक को कानों कान खबर तक नहीं।