scn news indiaभोपाल

खबर का असर -दीपावली के पहले मिलेगा सभी शासकीय सेवकों, आउटसोर्स कर्मियों को वेतन -वित्त विभाग ने जारी किये निर्देश

Scn news india

मनोहर

एससीएन न्यूज इंडिया ने फिर जनता की आवाज को मंत्रालय तक प्रमुखता के साथ पंहुचाने का प्रयास किया। खबर का असर रहा की संवेदनशील सरकार ने त्वरित आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों से साथ आउटसोर्स एजेंसीयों के आउटसोर्स कर्मियों को भी राहत दी है। 

राज्य शासन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत माह अक्टूबर का नवम्बर माह में देय वेतन/मानदेय/पारिश्रमिक का भुगतान 20 अक्टूबर एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आज सभी शासकीय विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी निर्णय लिया गया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी माह अक्टूबर हेतु व्यवसायिक सेवाओं के लिए देय राशि का भुगतान भी 20 अक्टूबर अथवा पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये, जिससे वे आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान कर सकें।

राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, स्वशासी निकायों आदि संस्थानों को परामर्श दिया है कि वे अपने संस्थानों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई करने पर विचार कर सकते हैं।