scn news indiaमंडला

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया मंडला
ह्रदयनगर उपथाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए हुए लोगों को उचित समझाइश दी गई साथ ही हेलमेट लगाने के फायदे भी उप थाना प्रभारी कामेश धूमकेती जी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बार-बार हेलमेट लगाने की लगातार समझाइश दी जा रही है जिससे लोगों का जीवन बना रहे , स्वयं को भी सुरक्षित रखें और समाज को भी सुरक्षित रखें ,एवं दीपावली के शुअवसर परअपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें, नशाखोरी से स्वयं को बचाएं एवं समाज को विकास के पद पर चलने की समझाइश दी गई जिसमें समस्त स्टाफ मौजूद रहा।