पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
ओमकार पटेल
बिछिया मंडला
ह्रदयनगर उपथाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए हुए लोगों को उचित समझाइश दी गई साथ ही हेलमेट लगाने के फायदे भी उप थाना प्रभारी कामेश धूमकेती जी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बार-बार हेलमेट लगाने की लगातार समझाइश दी जा रही है जिससे लोगों का जीवन बना रहे , स्वयं को भी सुरक्षित रखें और समाज को भी सुरक्षित रखें ,एवं दीपावली के शुअवसर परअपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें, नशाखोरी से स्वयं को बचाएं एवं समाज को विकास के पद पर चलने की समझाइश दी गई जिसमें समस्त स्टाफ मौजूद रहा।