मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बने
वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है , 24 साल बाद कांग्रेस को गैर गाँधी परिवार का अध्यक्ष मिला है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे। सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आज यानि बुधवार को आ गए हैं। खड़गे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के सामने कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर थे।
चुनाव में कुल वोट- 9,385 पड़े थे , जिसमे मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में – 7897 वोट पड़े , वहीँ शशि थरूर को 1072 वोट ही मिले। और 416 वोट खारिज किये गए।
It is a great honour & a huge responsibility to be President of @INCIndia &I wish @Kharge ji all success in that task. It was a privilege to have received the support of over a thousand colleagues,& to carry the hopes& aspirations of so many well-wishers of Congress across India. pic.twitter.com/NistXfQGN1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 19, 2022