scn news indiaबैतूल

Village supply will be disrupted- चिखलीखुर्द का विद्युत कटौती शेड्यूल-110 ग्रामों सप्लाई बाधित रहेगी

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल-मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुलताई के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूर को 132/33 केव्ही चिखलीखुर्द (मुलताई) सब-स्टेशन का मैंटेनेंस कार्य होने के कारण इस दिन इस सब-स्टेशन से निकलने वाले 33 केव्ही फीडरों-इंडस्ट्रीयल डहुआ, बिरूलबाजार, खेड़लीबाजार, दुनावा, बरई, प्रभातपट्टन में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी। संधारण कार्य के कारण ग्राम दुनावा, घाटबिरोली, प्रभातपट्टन, जौलखेड़ा ग्राम के आसपास के लगभग 110 ग्रामों सप्लाई बाधित रहेगी।