मोती वार्ड की चोरी के आरोपी गिरफ्तार
राजेश साबले जिला ब्यूरो
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती वार्ड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने नाक में दम कर के रखा था। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने खुद मोर्चा संभाल लिया। चोरों की घेराबंदी का प्लान तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को मोती वार्ड बैतूल में हुई चोरी एवम लूट की घटना के सम्बंध में पुलिस द्वारा उन घरों में काम करने वाले लोगो की गतिविधियों पर बारीकी से गोपनीय नजर रखते हुए उनके परिवार के सदस्यों की गतिविधियों की जानकारी ली जो फांसी खदान की उन घरों में काम करने वाली महिला के लड़के आदिल उर्फ अद्दु का देर रात तक आना जाना एवम अपराधिक तत्वों के साथ उठना बैठना एवम आना जाना पता चला एवम उसका आमला निवासी चीनी उर्फ इरशाद खान निवासी के साथ मिलना जुलने की जानकारी मिली। चीनी उर्फ इरशाद की जानकारी लेने पर वह थाना आमला का शातिर चोर होना पाया गया और अपराधिक प्रवत्ति का होना पाया गया जिस पर थाना आमला में चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर उससे माल बरामद किया गया है और उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही करा चालान न्यायालय में पेश किए गए हैं। क्त कवडकर के यहां चोरी करने के पश्चात तीनों आरोपी के भागने पर चीनी उर्फ इरशाद का हुलिया एवम अन्य आरोपी के हुलिया के संदेह पर चीनी उर्फ इरशाद को थाना लाकर बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी हमजात आदिल उर्फ अद्दू निवासी फांसी खदान से जाकारी प्राप्त कर स्थानीय शातिर चोर लल्ली उर्फ आर्यन के साथ मिलकर इन्होंने उक्त दोनों घरों में चोरी एवम लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपीगणो से श्री कवड़कर के घर की गई लूट की हीरे की अंगुठी बरामद की गई है एवम अन्य प्रकरण के मशरूका के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।