scn news indiaबैतूल

सारनी नगर पालिका पर भी बीजेपी का कब्जा ,किशोर वरदे बने नगरपालिका अध्यक्ष

Scn news india

सारनी नगर पालिका पर भी बीजेपी का कब्जा ,किशोर वरदे बने नगरपालिका अध्यक्ष

जिले की सबसे बड़ी 36 वार्डो की, नगर पालिका परिषद् के, अध्यक्ष पद हेतु चुनाव सम्पन्न हुआ। सारणी नगर पालिका भी बीजेपी के खाते में गई। यहाँ 36 पार्षदों में 23 मत बीजेपी के किशोर वरदे को मिले तो वही कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद मनोज डेहरिया को केवल 10 वोट ही मिले , और 3 वोट निरस्त किये गए।