scn news indiaबैतूल

भारी मात्रा में महुआ लहान बरामद,आबकारी विभाग ने किया नष्ट ,नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के बाद खपाने की थी तैयारी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट सारनी 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद 8 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं आबकारी विभाग अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कारवाही कर रहा है।  वही नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव से पूर्व एक दिन पहले आबकारी विभाग ने दलबल के साथ सारनी नगरपालिका क्षेत्र में बड़ी छापा मार कारवाही की है।

विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैस के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अन्तर्गत वृत सारणी के पुरानी सारणी बस्ती, पुरानी सारणी नहर, सारणी शहर, घोघरी, पाथा खेड़ा क्षेत्र में सामूहिक दबिश दी गई, तथा अलग अलग स्थानों से 1250 किलो महुआ लाहन एवं 25 लीटर महुआ हाथ भट्ठी मदिरा बरामद किया, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत 6 प्रकरण धारा 34 (1) क एवम् च के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 65000 रूपये है।उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त सारणी प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी, वृत्त बैतूल प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, वृत्त मुल्ताई प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री गौरव पांडेय एवं आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिक शामिल रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
विशेष अभियान के तहत दिनांक 18/10/.2022 को कलेक्टर महोदय श्री अमनवीर सिंह बैस के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अन्तर्गत वृत सारणी के पुरानी सारणी बस्ती, पुरानी सारणी नहर, सारणी शहर, घोघरी, पाथा खेड़ा क्षेत्र में सामूहिक दबिश दी गई, तथा अलग अलग स्थानों से 1250 किलो महुआ लाहन एवं 25 लीटर महुआ हाथ भट्ठी मदिरा बरामद किया, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत 6 प्रकरण धारा 34 (1) क एवम् च के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 65000 रूपये है।उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त सारणी प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी, वृत्त बैतूल प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, वृत्त मुल्ताई प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री गौरव पांडेय एवं आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिक शामिल रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।