Massive fire in Herobike showroom -हीरो कंपनी की बाइक शोरूम में भीषण आग , करोड़ो के नुकसान की आशंका
मंडला से योगेश चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला के कोतवाली थाना क्षेत्र कटरा में हीरो कंपनी की बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। जिसमे शोरूम में रखी करीब एक सैकड़ा बाइक जल गई। एवं एमआरएफ के टायर सहित अन्य सामिग्री भी जल कर खाक हो गई। घटना में करोड़ो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।आग रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच में लगने का अनुमान है । सुचना पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने मौके पर पहुच आग पर काबू पाया।