scn news indiaमंडला

Massive fire in Herobike showroom -हीरो कंपनी की बाइक शोरूम में भीषण आग , करोड़ो के नुकसान की आशंका

Scn news india

मंडला से योगेश चौरसिया की रिपोर्ट

मंडला के कोतवाली थाना क्षेत्र कटरा में हीरो कंपनी की बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। जिसमे शोरूम में रखी करीब एक सैकड़ा बाइक जल गई। एवं एमआरएफ के टायर सहित अन्य सामिग्री भी जल कर खाक हो गई। घटना में करोड़ो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।आग रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच में लगने का अनुमान है । सुचना पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने मौके पर पहुच आग पर काबू पाया।