Ncc Camp -जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा कटनी में एनसीसी कैंप का शुभारंभ शुरू हुआ
जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा कटनी में लेफ्टिनेंट कर्नल जीतेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 550 कैडेटों के साथ कैंप का हुआ शुभारंभ यह कैंप दिनांक 15 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक संचालित रहेगा लगभग 3 वर्षों बाद यह का आयोजन दिखा कैंप के दौरान कैडेटों का उत्साह देखते ही बनता है.
कैंप के दौरान कैडेटों को सेना से संबंधित सभी तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है पीटी, ड्रिल ,गेम, लेक्चर के साथ मुख्य उद्देश्य कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण शस्त्रों को पकड़ना खोलना जोड़ना सिखाया जा रहा है कैंप में सूबेदार मेलाराम नायब सूबेदार संजीव जसवाल हवलदार आदेश हवलदार दिनेश की मुख्य भूमिका के साथ मेजर सरदार दिवाकर चीफ ऑफिसर ए. एल. तिवारी ए.एन.ओ.राम निधि मिश्रा,दीपचंदअवधिया लेफ्टिनेंट जय नारायण त्रिपाठी सभी कैडेटों को बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी कराते दिखे.सभी कैडेटों का कैंप सीनियर यू.ओ. प्रखर अग्रवाल यू.ओ. आदर्श प्यासी की भूमिका सराहनीय है साथ ही यह देखने में आया की कैडेटों को सभी प्रकार के प्रशिक्षण के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल जीतेंद्र शर्मा के द्वारा कैडेटों को सच्चाई एवं ईमानदारी की बात बताई गई जिसमें अपने आप को अनुशासन और एकता से बांधे हुए अपने परिवार स्कूल तथा देश के प्रति सच्चाई और इमानदारी रखनी चाहिए एकता और अनुशासन का मूल उद्देश्य बतलाया गया.