scn news indiaबैतूल

आठनेर में भाजपा का परचम लहराया – भाजपा से  सुषमा जगताप अध्यक्ष चुनी गई

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

जिले की नगर परिषद आठनेर में भाजपा का परचम लहराया है। और इसी के साथ कौन बनेगा अध्यक्ष की उठापटक ख़त्म हो गई ,और भाजपा से  सुषमा जगताप को 15 में से 13 वोट मिले वहीँ और साथ ही कांग्रेस की उम्मीदवार सारिका माथनकर को सिर्फ़ 2 वोट ही मिले ।

बता दे की आठनेर में भाजपा के 9 और कांग्रेस के 5 और 1 निर्दलीय  पार्षद चुनाव जीते है। जिनमे भाजपा का बहुमत शुरू से ही बना था। लेकिन क्रास वोटिंग का डर होने से कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी थी। किन्तु अब कांग्रेस को मंथन करना होगा की वो तीन कौन है जिन्होंने भाजपा को अंदर से समर्थन दिया।

आठनेर के बाद अब  चिचोली में 18 अक्टूबर और सारणी में 19 अक्टूबर को चुनाव प्रक्रिया की जाएगी।