शराब ठेकेदार के गुंडों ने घर में घुसकर युवक के साथ बेरहमी से की पिटाई
दिवाकर पांडेय
नादन थाना क्षेत्र धनवाही कला गांव का है मामला, शराब बेचने के शक में घर मे घुसकर की गई मारपीट, घर की महिलाओं के साथ भी की गई बदसलूकी, घर की तलाशी लेने पर नही मिली शराब, पीड़ित महिलाये नादान देहात थाने शिकायत लेकर पहुंची, मारपीट में घायल युवक भी पहुँचा नादन थाने, शराब ठेकेदारों के गुर्गों से कंप्रोमाइज के लिए बनाया जा रहा दवाब।