घुनवारा में मनाया गया विजयदशमी का पर्व धूमधाम से
कामता तिवारी की रिपोर्ट
अमदरा-घुनवारा गांव में विगत कई वर्षों से संचालित है रामलीला जो हर वर्ष रामलीला मंचन का होता है संचालन जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़े ही उत्साह के साथ देखने आते हैं खासकर विजयदशमी को,मगर इस वर्ष भीड़ भाड़ कम देखी गई,और साफ सफाई प्रकाश ब्यवस्था का अभाव देखा गया वहीं पर बाहर से आए दुकान दार भी दिखें नाखुश।