scn news indiaबैतूल

“मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविर का आयोजन

Scn news india

सारणी से राम क्रेश हनोते की रिपोर्ट। 

राज्य सरकार की मंशानुरूप   चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत  लक्ष्य की  प्राप्ति हेतु पुरे प्रदेश में  “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे  शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंच सके।   17 सितंबर से   31 अक्टूबर, 2022 तक विशेष अभियान चलाकर राज्य शासन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है। ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी कड़ी में सारणी नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगा वार्डवासियों को त्वरित समाधान सुविधा प्रदान की जा रही है। नगर पालिका सारणी द्वारा आयोजित शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी अपना योगदान दे रहे है।

इन विभागों की ये है योजनाये  

विभाग योजनाए
1. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 1. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली
2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
2. जनजातीय कार्य विभाग 3. आहार अनुदान योजना
3. नगरीय विकास एंव आवास विभाग 4. शहरी पथ विक्रेताओं को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की योजना – पी एम् स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी एम् स्वनिधि) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में.
4. पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग 5. स्वच्छ भारत मिशन
6. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना
5. पशुपालन एवं डेयरी विभाग 7. किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन)
6. मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास विभाग 8. मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना
7. महिला एवं बाल विकास विभाग 9. लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना
10. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
11. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली
8. राजस्व विभाग 12. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
13. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
9. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 14. आयुष्मान भारत योजना
10. वित्त 15. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
16. अटल पेंशन योजना
17. किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)
11. श्रम विभाग 18. निर्माण श्रमिको का पंजीयन (भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल)
12. सहकारिता विभाग 19. किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना
13. सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग 20. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
21. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना
22. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना
23. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
24. नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना
25. मध्यप्रदेश निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना
26. मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
27. मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना
28. मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना
29. छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना
30. दिव्यांग छात्रवृत्ति
31. चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण
32. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
14. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम 33. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना