सत्येन्द्र शर्मा ने घर घर द्वार द्वार पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया
मनोहर
ग्वालियर। ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर पधार रहे देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कार्यक्रम में जनता जनार्दन की भागीदारी हेतु भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा, दिलीप पांडे, भानू प्रकाश व्यास, मुबीन खान, जुल्लो खान,विनोद तिवारी,आर्यन यादव रामजी, रजत सविता,राकेश पटेल,पप्पू सिंह, रमेश किरार, मनोज सिंह, अभिषेक कुमार,दिलीप सिंह आदि कार्यकर्ताओ ने आज किशनबाग एवं आनन्द नगर आदि छेत्रो में जनता जनार्दन को पीले चावल बाटकर निमंत्रण पत्र देकर आज 16 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजे मेलाग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का विनम्र निवेदन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा जी सहित गण्यमान्य नेतागण उपस्थित रहेंगे।
ग्वालियर को 500 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल मिलने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में कार्गो विमान सहित अनेकों अनेक प्रकार के बोइंग विमान लैंड होंगे यह ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी ग्वालियर में उतर सकेंगी एवं व्यापार की दृष्टिकोण से यह बहुत बड़ी उपलब्धि है अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ेगी ग्वालियर चंबल संभाग उद्योगिग हब बन जाएगा पर्यटन की दृष्टि से एवं व्यापारिक रूप से प्रगति होगी ।