scn news indiaमंडला

स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर मादक पदार्थो का विक्रय बंद

Scn news india

  • नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत मंडला जिले में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,
  • स्कूल से 100 मई की दूरी पर मादक पदार्थो का विक्रय बंद

 

मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर मंडला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न थानों द्वारा किया गया। साथ ही मंडला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट बीड़ी तंबाकू आदि का विक्रय करते लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

मंडला बम्हनी थाना अंतर्गत Cotpa act के अंतर्गत आज सार्वजनिक रूप से शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सिगरेट बीड़ी तंबाकू आदि मादक पदार्थों का विक्रय करने वालो से मादक पदार्थो की जपती की गई एवम समझाइस दी गई।यदि अब विक्रय करते हुए पाए जाने पर COTPA ACT 2003 के तहत प्रकरण तैयार किए जाएंगे

प्रत्येक थाना द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मे नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर फ्लेक्स तथा बैनर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए तथा गांव में लोगों के बीच पहुंच नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी साझा करते हुए शपथ दिलवाया गया।

अजेन्द्र प्रजापति तहसीलदार बम्हनी बंजर