बम्हनी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को माला पहनाकर आरती उतारी
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
ओर सभी वाहन चालको को समझाइस दी गई कि वाहन चलाते समय हेमेट जरूर पहने
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक नीलेश दोहरे के द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मिलकर बम्हनी थाना क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर एवं उनकी आरती उतार कर समझाइश दी गई।
निरीक्षक निलेश दोहरे द्वारा नगर में पुलिस थाने के सामने एवं बम्हनी मंडला मार्ग पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को रोक कर उनको माला पहना कर उनका स्वागत किया गया एवं पंडित जी के द्वारा उनकी आरती उतारी गई और उन सभी वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं विगत 1 सप्ताह से विभिन्न रूपों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को बमनी पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
निलेश दोहरे निरीक्षक