जिले में बड़ी मात्रा में बिक रही अमानक पन्नी-एसडीएम ने की छापेमारी
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले में बड़ी मात्रा में बिक रही अमानक पन्नी के खिलाफ आज एसडीएम ने कोतवाली पुलिस बल के साथ अमानक पन्नी बेचने वालो के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अमानक पन्नी जब्त की है।
कटनी एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने मिडिया कर्मियों से जानकारी लेते हुए बताया की कटनी जिले में लंबे समय से कई ठिकानों से अमानक पन्नी की ब्रिकी हो रही है जिस शिकायत पर उन्होंने ने कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अमानक पन्नी जब्त कर दुकान संचानको के खिलाफ कार्यवाही की है, और जब्त हुई अमानक पन्नी नगर निगम के हवाले कर दिया गया है जिसका नाष्टीकरण किया जाएगा। और आगे भी अमानक पन्नी के खीलाफ इसी तरह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।