चिल्कापुर में महिला विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आज
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास चिल्कापुर में नालसा नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज दोपहर 1:00 बजे से महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें न्यायाधीश गण उपस्थित होकर क्षेत्र की महिलाओं को विधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान करेंगे। क्षेत्र की महिलाओं से बालिका छात्रावास चिल्कापुर में उपस्थित होने की अपील की गई है।