जनता जनार्दन ऐतिहासिक पल की साक्षी बने, द्वार द्वार सत्येन्द्र शर्मा ने पीले चावल बाटे
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर। ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर पधार रहे देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा घर घर मोहल्ला मोहल्ला द्वार द्वार जाकर आमजन को पीले चावल निमंत्रण पत्र देकर आगामी 16 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजे मेलाग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का विनम्र निवेदन किया।
जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं मध्यप्रदेश के लिए विकास को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में ग्वालियर को 500 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल मिलने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में कार्गो विमान सहित अनेकों अनेक प्रकार के बोइंग विमान लैंड होंगे यह ग्वालियर चंबल संभाग के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी ग्वालियर में उतर सकेंगी एवं व्यापार की दृष्टिकोण से यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जिस प्रकार लगातार मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कूनो अभ्यारण में चीतों को लाकर टूरिज्म हब बनाया है निश्चित रूप से आने वाले समय में कूनो अभ्यारण में देश विदेश से सैलानी ग्वालियर होते होंगे कूनो अभ्यारण पहुंचेंगे एवं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ेगी ग्वालियर चंबल संभाग उद्योगिग हब बन जाएगा पर्यटन की दृष्टि से एवं व्यापारिक रूप से प्रगति होगी ।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ग्वालियर में बनने से ग्वालियर चंबल संभाग में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी बड़े-बड़े उद्योग व्यापार ग्वालियर में स्थापित होंगे और जो उद्योगपति कनेक्टिविटी के अभाव में ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योग लगाने में संकोच करते थे वह लोग अब उद्योग व्यापार स्थापित कर सकेंगे