15 अक्टूबर को मुलताई नगरीय क्षेत्र की बिजली कटौती का शेड्यूल
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल -प्रबंधक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मुलताई नगर जोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को मुलताई शहर जोन अंतर्गत मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंदिरा गांधी वार्ड (नागपुर नाका), पटेल वार्ड, कामथ (छिंदवाड़ा रोड), ईटा भट्टा एवं राजा भोज नगर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।