पर्यावरण नियमों के विपरीत हो रहा रेत खनन – विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ब्रेकिंग – कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह ने सरकार पर खड़े किए सवाल… पर्यावरण नियमों के विपरीत हो रहे रेत खनन को लेकर कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान… रेत ठेकेदार पर्यावरण और एनजीटी के नियमों के विरुद्ध कर रहे खनन… नदी के बीच में रैंप बनाकर पोकलेन मशीन से निकाली जा रही रेत… बीच बस्ती से ओवरलोड रेत के ट्रकों के निकलने से ग्रामीण हो रहे परेशान.. नियमों के विपरीत हो रहे अवैध खनन को लेकर कांग्रेस विधायक करेंगे धरना प्रदर्शन….बड़वारा थाना के उमरार महानदी और गुड़ा रेत खदान का पर्यावरण नियमी की धज्जियां उड़ाते हो रहे रेत खनन एव मोटरव्हीकल एक्ट के विरुद वाहन की भार क्षमता से अधिक हो रहे ओवरलोड रेत का वीडियो आया सामने..