scn news indiaबैतूल

जादू टोने के शक में भतीजे ने चाचा की कुल्हाडी से हमला कर की हत्या

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल- जादू टोने के शक में भतीजे ने चाचा की कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना शाहपुर में फरियादी सुखदेव पिता रामेश्वर उइके उम्र 38 साल निवासी ग्राम धार ने रिपोर्ट दर्ज की और बताया 11 अक्टूबर को मेरे पिता रामेश्वर घर से रोजाना की तरह बकरी चराने बांस नर्सरी तरफ आये थे करीब 12 बजे दोपहर मे मेरे बड़े पापा बिसन ने मुझे घर आकर बताया कि तेरे पापा का बांस नर्सरी मे मर्डर हो गया है। उसके सिर में चोट लगी है और खून बह रहा है। फिर मैं एवं मेरी माँ दोनो ने बांस नर्सरी में आकर देखा तो मन्नू के खेत के पास झिरना रोड पर मेरे पिता मृत अवस्था में ओंधे पड़े थे उनकी मृत्यु हो चुकि थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 632/22 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देश पर गठीत टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान मृतक रामेश्वर के भतीजे रमेश पिता रद्द उइके उम्र 62 साल धार से हिकमत अमली एवं बारिकी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पेश किया एवं बताया कि उसके लड़के नर्बदा प्रसाद की करीब एक-डेढ़ साल पहले मृतक रामेश्वर ने शादी करवाई थी तथा शादी के 20 दिन बाद ही उसके लडके की मृत्यु हो गई थी। इसलिए रमेश को शक था कि रामेश्वर ने जादू टोना करके उसके लड़के को मार दिया है। 11 अक्टूबर को जब रामेश्वर बकरी चराने बांस नर्सरी गया था तभी रमेश भी उसके खेत से बांस नर्सरी तरफ आया जहाँ पर रामेश्वर अकेला था तो रमेश ने रामेश्वर को अकेला देख गाली गलौच करते हुए बोला कि तूने मेरे लड़के को जादू टोना करके मारा है आज तुझे नहीं छोडूंगा तथा रामेश्वर से हाथापाई करते हुए रामेश्वर के पास की कुल्हाडी छुडाकर रामेश्वर के सिर पर तीन चार वार करके उसकी हत्या कर दी। उक्त कार्यवाही मे उनि इरफान कुरैशी, सउनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. 677 दीपक कटीयार, आर. 157 प्रवीण गौरे, सै.क्र. 61 बालकिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।