भजन गायिका ने भजन गाने से किया साफ इंकार
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल -जिला मुख्यालय पर हुए सुंदरकाण्ड के आयोजन में भजन गायिका रश्मि प्रधान ने भोले हो गए टनाटन भजन गाने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से भजन से हिन्दू देवी देवताओं का अपमान होता है।उन्होंने कहा कि श्रीराम चरित मानस में प्रभु श्रीराम, हनुमान जी की विजयगाथा का गायन किया गया है। इसके साथ ही उनके संघर्ष की भी गाथा जो कि हमें आत्मबल प्रदान करती है। इस पवित्र श्रीरामचरित मानस के सुंदरकाण्ड के बीच में भोले हो गए टनाटन जैसे भजन की फरमाईशकरना बेहद गलत बात है।नहीं है मनोरंजन का साधन
सुंदरकाण्ड और श्रीराम चरित मानस कोई मनोरंजन का साधन नहीं है। यदि इस मनोरंजन ही करना है तो फिर सुंदरकाण्ड के बजाए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भजन गायिका एवं बजरंग सेना की प्रदेश प्रवक्ता रश्मि प्रधान ने स्पष्ट रूप से इस तरह के फूहड़ता वाले भजनों को गाने से इंकार कर दिया।