scn news indiaकटनी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कविता पाठक को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी नगर की वरिष्ठ चिकित्सक कविता पाठक धर्मपत्नी डॉक्टर एसके पाठक का लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया है श्रीमती पाठक के निधन की खबर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है मंगलवार की शाम जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टरों की टीम द्वारा कविता पाठक के स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर प्रतिमा रमन, डॉ सुब्बाराव, डॉ अशोक चौदहा ,डॉ एलएन खंडेलवाल, ,डॉ नीलम गुप्ता, डॉ यशवंत वर्मा,डॉ हरीश बजाज, ,डॉक्टर नरेंद्र झमनानी सचिव डॉ वंदना गुप्ता डॉक्टर सहाय डॉक्टर नवीन करन डॉ शोभित चौदहा के एन लहरिया मनीषा साहू नर्मदा जायसवाल, सुनीता वर्मा डा. के. के. जैन आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉक्टर सुब्बाराव