इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कविता पाठक को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि
संवाददाता सुनील यादव
कटनी नगर की वरिष्ठ चिकित्सक कविता पाठक धर्मपत्नी डॉक्टर एसके पाठक का लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया है श्रीमती पाठक के निधन की खबर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है मंगलवार की शाम जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टरों की टीम द्वारा कविता पाठक के स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर प्रतिमा रमन, डॉ सुब्बाराव, डॉ अशोक चौदहा ,डॉ एलएन खंडेलवाल, ,डॉ नीलम गुप्ता, डॉ यशवंत वर्मा,डॉ हरीश बजाज, ,डॉक्टर नरेंद्र झमनानी सचिव डॉ वंदना गुप्ता डॉक्टर सहाय डॉक्टर नवीन करन डॉ शोभित चौदहा के एन लहरिया मनीषा साहू नर्मदा जायसवाल, सुनीता वर्मा डा. के. के. जैन आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉक्टर सुब्बाराव