scn news indiaबैतूल

सूखतवा का नया पुल तैयार एनएचआई ने किया तैयार ,आवागमन शुरू कर

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

 एनएचआई  ने नेशनल हाईवे औबेदुल्लागंज बैतूल मार्ग पर टूटे सूखतवा पुल की जगह  नया पुल तैयार कर आवागमन शुरू कर दिया है। अब इस पुल से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है।  आज से भारी वाहनों का यातायात हेतु टू लेन मार्ग से प्रारंभ हो गया है।

बता दे कि 10 अप्रेल 22 को सुखतवा के पुराने पुल से भारी ट्राला निकालते समय पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। काफी दिन तक वाहनों को हरदा टिमरनी होकर भोपाल जाना पड़ा था। सेना की ओर से पुराने क्षतिग्रस्त ब्रिज पर बेली पुल बनाया गया। लेकिन इस ब्रिज के ऊपर से सिर्फ 40 टन के ही वजनी वाहनों को निकाला जा रहा था। अब  एनएचआई की ओर से इसेनया पुल बना कर  तैयार किया गया है। ब्रिज बनने के बाद अब इसके ऊपर से वजनी वाहनों को भी निकाला जा सकता है।