अगले 3 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान

भोपाल। राजधानी में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले तीन चार दिनों से शहर में बादल, बारिश का दौर चल रहा था, इसके बाद दिन में धूप खिलती रही, वहीं शाम को हल्के बादल छाए रहे। दिन में धूप के कारण शहर के अधिकतम तापमान में डेढ़ डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। वहीं सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे लोग मौसम को लेकर पूरी तरह से कंन्फयूज है कि हो क्या रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी जो सिस्टम बन रहा है, उससे अगले 3 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है। हवाओं की रफ्तार दक्षिण-पूर्वी होने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है। यही सिस्टम ग्वालियर-चंबल में एक्टिव होकर अच्छी बारिश करा रहा है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम एक्टिव होने लगेगा। यह बहुत स्ट्रॉन्ग है। इस सिस्टम से पहले ओडिशा और फिर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। इसके बाद यह मध्यप्रदेश में 12 अक्टूबर से असर दिखाना शुरू करेगा। सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने से तीन से चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं।