आवारा कुत्तों ने मचाई दहशत, बच्चे बुजुर्गो का निकलना दुर्भर , संगठन ने सौपा ज्ञापन
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
माहिष्मति गो सेवा रक्तदान संगठन एवं आम जनमानस के सहयोग से आज नगर पालिका मंडला में धरना प्रदर्शन दिया गया नगर पालिका सीएमओ साहब ने आने वाले सोमवार 17 तारीख तक इस मुहिम में काम होने का आश्वासन दिया है अधिकारी ने कहा कुछ एन जी ओ से बात हुई है ये ऐन्जियो जल्दी मंडला में आकर इन आवारा कुत्तों पर लगाम लगाएंगे एवं माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन एवं आम जनों की माध्यम से यह बोला गया है कि अगर 17 तारीख तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो 18 तारीख को फिर से भारी संख्या बल के साथ नगर पालिका में धरना दिया जाएगा एवं जब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा जब तक तुरंत आवारा कुत्तों की व्यवस्था नहीं की जाती आज के धरना प्रदर्शन में सभी जागरूक लोगों ने अपना समय दिया इस धरने में आए हुए सभी लोगों का गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने आभार व्यक्त किया।