scn news indiaमंडला

ग्राम गोरा छापर में कुआ में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की हत्या की आशंका

Scn news india

ओम प्रकाश सोनी नैनपुर

थाना क्षेत्र नैनपुर के ग्राम गोरा छापर में सार्वजनिक कुआ में आज सुबह अज्ञात शव तैरता दिखा । ग्रामवासी द्वारा नैनपुर थाने में सूचना दी गई नैनपुर पुलिस सूचना पर घटना स्थल पहुची एवम लाश को बाहर निकाला गया। लाश के दोनों पैर एवम हाथ रस्सी से बंधे हुए अज्ञात शव को देखकर गांव वालो का कहना है कि यह व्यक्ति गांव का नही है पुलिस का कहना है शव के पोस्ट मार्टम के बाद कुछ कहा जा सकता है.

प्रथम बार देखे जाने पर ये हत्या कर शव को कुआ में फेके जाने की शंका व्यक्त हो रही है कल शाम तक लोगो ने पानी भरा है आज जब ग्रामीण कुए में पानी भरने गए तब लाश को पानी मे देखा, पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की जांच की जा रही है।

सीता राम गोंड़ ग्रामवासी

जनक सिंह रावत थाना प्रभारी नैनपुर