scn news indiaबैतूल

मुलताई की ग्राम पंचायत शेंदुर्जना की महिलाओं ने दिया ज्ञापन

Scn news india

शिवशंकर मानकर 
जनपद पंचायत प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायत शेंदुर्जना की महिलाओं ने पंचायत में आवेदन देकर शराबबंदी करने के कहां है ग्राम की महिलाओं ने बताया कि ग्राम में शराब की दुकान होने से गांव के नौजवान युवक दारू पीना सीख गए हैं और अपना कैरियर खराब कर रहे हैं जिन्हें मना करने पर भी शराब पीकर लोगों से झगड़ते हैं और घर में मारपीट करते हैं शराब दुकान होने से पहले बुजुर्ग लोग कम शराब पीते थे अब वह भी ज्यादा शराब पीने लगे हैं इन सब घटना से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं इन्हीं सभी परेशानी को देखते हुए हैं ग्राम की महिलाओं ने ग्राम पंचायत में लिखित आवेदन दिया है कि ग्राम से शराबबंदी की जाएं अन्यथा हम बैतूल जाकर कलेक्टर महोदय को आवेदन देंगे आवेदन देने में मीना मानकर उषा मानकर सविता मानकर पार्वतीबाई ममता बाई कांताबाई गीताबाई ममता मानकर पंचकूला ललिता बाई बेबी ताई संगीता बाई ललिता बाई सुशीला मानकर आदि महिलाओं ने ग्राम पंचायत पहुंचकर आवेदन दिया।