मुलताई की ग्राम पंचायत शेंदुर्जना की महिलाओं ने दिया ज्ञापन
शिवशंकर मानकर
जनपद पंचायत प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायत शेंदुर्जना की महिलाओं ने पंचायत में आवेदन देकर शराबबंदी करने के कहां है ग्राम की महिलाओं ने बताया कि ग्राम में शराब की दुकान होने से गांव के नौजवान युवक दारू पीना सीख गए हैं और अपना कैरियर खराब कर रहे हैं जिन्हें मना करने पर भी शराब पीकर लोगों से झगड़ते हैं और घर में मारपीट करते हैं शराब दुकान होने से पहले बुजुर्ग लोग कम शराब पीते थे अब वह भी ज्यादा शराब पीने लगे हैं इन सब घटना से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं इन्हीं सभी परेशानी को देखते हुए हैं ग्राम की महिलाओं ने ग्राम पंचायत में लिखित आवेदन दिया है कि ग्राम से शराबबंदी की जाएं अन्यथा हम बैतूल जाकर कलेक्टर महोदय को आवेदन देंगे आवेदन देने में मीना मानकर उषा मानकर सविता मानकर पार्वतीबाई ममता बाई कांताबाई गीताबाई ममता मानकर पंचकूला ललिता बाई बेबी ताई संगीता बाई ललिता बाई सुशीला मानकर आदि महिलाओं ने ग्राम पंचायत पहुंचकर आवेदन दिया।