scn news indiaमंडला

वैध शराब के ठिकानों पर दबिश

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में नशे के विरूद्व अभियान छेड़ने व जड़ से मिटाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा अभियान के तहत समस्त थाना पुलिस/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित ढाबा की सघन चैकिंग तथा अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये गये हैं।।
इसी तारतम्य जिले के अलग-अगल थानों में प्रभारियों द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में स्थित ढाबों व वाहनों की सघन चेकिंग लगातार की जा रही है। पुलिस द्वारा इस दौरान कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध कुल 07 प्रकरण कायम किये गये। जिसमें आबकारी एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुल 07 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर अवैध शराब जब्त की गई। मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा स्मैक जैसी किसी भी नशीली पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।