विशाल देवी जागरण
ओमकार पटेल
मंडला जिले के ग्राम ककैया मैं विशाल देवी जागरण नागपुर से आए हुए कलाकारों के द्वारा माता रानी के देवी गीत कीप्रस्तुति की गई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों का लगा रहता तांता,
विशाल देवी जागरण के आयोजक युवा सहायता संगठन ककैया पंचायत प्रांगण दुर्गोत्सव समिति जमुना पटेल, रविन्द्र पटेल, शुभम पटेल, सोनल पटेल, बबलू नंदा, राजा नंदा, सत्यम नंदा, संदीप नंदा,विक्की, सुदीप, साहिल, सौरभ, कैलाश एवं लाइव टेलीकास्ट के लिए एस सी एन न्यूज़ अंजनिया से ओमकार पटेल का भरपूर सहयोग रहा।