मेन्स वेयर दुकान में अचानक लगी आग – लाइव वीडियो सामने आया
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र नई बस्ती इलाके स्थित लक्ष्मी मेन्स वेयर दुकान में अचानक आग लग गई जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया इस पर काबू पाने के लिए 4 फायर ब्रिगेट की गाड़ी मौके पर पहुंच और सुबह होते ही आग पर काबू पा लिया गया..
कोतवाली थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया की लक्ष्मी मेन्स वेयर के संचालक विजय पंचवानी ने कल देर दुकान में आग लगाने की सूचना दी थी जिस सूचना पर फायर ब्रिगेट की 4 गाड़ियों से सुबह तक आग पर काबू पाया गया…इस आग से दुकानें में रखे लाखो रुपए के कीमती कपड़े जलाकर खाक हो चुके है वही कोतवाली पुलिस इस आग के लगने के कारण को पता लगाने में जुट गई है। इस आग का लाइव वीडियो में सामने आया है।
विजय बहादुर सिंह – कोतवाली थाना प्रभारी।