scn news indiaमंडला

दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

Scn news india

ओमकार पटेल 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में नवीन गठित दस समितियों से दो दो सदस्य उपस्थित रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जी, एस, भवेदी जनपद पंचायत अध्यक्ष, शिव कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष ,श्रीमती ज्योति मार्को जनपद सदस्य, श्री मुकेश नंदा विकासखंड प्रबंधक आजीविका परियोजना, सरपंच बसंतिया मरावी के द्वारा भारत माता के चित्र पर तिलक वंदन, कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर तिलक वंदन से स्वागत किया गया विकास खंड समन्वयक द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण व परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य जानकारी दिया गया मुख्य अतिथियों अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा परिषद के कार्यों की सराहना की गई नशा मुक्ति, शासन की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों के बारे में सहयोग करने की बात कही गई परामर्शदाता , विशेषज्ञता द्वारा व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक सहभागिता रजिस्टर संधारण समग्र ग्राम अवधारणा मुकेश नंदा , नेम लाल धुर्वे ,उमेश पट्टा , चिरौंजी बंसल, ब्रज कुमारआर्मों, संजीत कुलेश, देवेंद्र गौतम, ने प्रशिक्षण दिया गया सभी समिति के सदस्य उपस्थित रहे विकासखंड मोहगांव जिला मंडला।