फिल्मी अन्दाज़ में रेलवे कर्मचारी ने बचाई एक बुजुर्ग की जान-वीडियो वायरल
संवाददाता सुनील यादव
अक्सर लोगो ने फिल्मों जरूर देखा होगा कि जब कोई चलती हुई रेलगाड़ी सामने आता अचानक हीरो उसकी जान बचा लेता है वैसा ही दृश्य कटनी के मुड़वारा स्टेशन कदमों की दूरी पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे लाइन पार कर रहा है। ओर दूसरी तरफ से एक ट्रेन हॉर्न बजाते हुए आ रही है बुजुर्ग को देख कर इंजन का ड्राइवर हॉर्न बजाता है पर बुजुर्ग को कम दिखाई देता है और वो कम सुनता है जिसके चलते वो ना तो ट्रेन को देख सका और ना ही हॉर्न को सुन पाया पर वही पर काम कर रहे रेलवे टेक्नीशियन ने देखा की ट्रेन आ रही है पर बुजुर्ग फिर भी पटरिया पार कर रहा है तो टेक्नीशियन ने बगैर समय गवाए दौड़ा लगाकर बुजुर्ग को धक्का देकर दूसरी तरफ ले गया और देवदूत बन कर उसकी जान बचा ली
ये पूरा घटनाक्रम रेलवे के पोल में लगी तीसरी आंख में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जान बचाने वाले रेलवे के टेक्नीशियन विरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना 2 अक्टूबर की है जब वह अपनी ड्यूटी पर सीसीटीवी कैमरों से ट्रक से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच कर रहा था उसी दौरान मुड़वारा स्टेशन के समीप से केबिन पास से एक बुजुर्ग रेलवे ट्रेक पर कर रहा था जिसे कम दिखाई दे रहा था और न ही सुनाई दे रहा था वह ट्रैक पर अचानक ट्रेन उसके नजदीक आती हुई दिखी तो वह तुरंत उस बुजुर्गों को धक्का दे ट्रैक के पार ले गया और उसकी जान बच गई। यह देख मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारी व रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए इस पूरी घटना क्रम की वीडियो ट्रैक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विरेंद्र कुमार – रेलवे के टेक्नीशियन