scn news indiaबैतूल

पुलिस का गोली चलने और विवाद होने की घटना से इनकार,फटाखा गन से युवक घायल

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

चिचोली में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के समय फटाखा गन चलते समय एक युवक को जा लगा युवक घायल हो गया है। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है। कोतवाली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि जुलूस में युवक फटाखा गन चला रहा था इसी दौरान फटाक युवक को जा लगा घटना में हर्षित पटवा नाम का एक युवक घायल हो गया है। जिसे चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में पहले यह जानकारी सामने आई थी कि जुलूस में गोली चली है और एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने गोली चलने और विवाद होने की घटना से इनकार किया है। चिचोली थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।