दशहरा पर्व पर जय हनुमान व्यायाम शाला द्वारा किये जायेंगे हैरतअंगेज प्रदर्शन

राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज बैतूल द्वारा विजयदशमी पर्व पर आज 5 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे रामलीला मैदान गंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किये जायेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैतूल विधायक निलय डागा एवं विशेष अतिथि चाटर्ड एकाउंटेंट प्रदीप खंडेलवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य, शिक्षाविद, चिंतक, विचारक पंडित कांत दीक्षित करेंगे।
ये आकर्षण का केन्द्र रहेंगे
विजयदशमी कार्यक्रम में जय हनुमान व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा विभिन्न हैरतअंगेज प्रदर्शन किये जायेंगे जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा मौत की पेटी, खूनी शिकंजा, हवाई झूला,फ्लाइंग झूला, बेलेन्स झूला, जंपिंग झूला, रोप जम्प, रोलर बैलेन्स, डवलवार, सिंगलवार,मलखम, भाले, तलवार, पट्टे, तार पर चलना, गाज गिराना, गदाकापुरी, पिरामिड, शरीर से 250 ट्यूब राड फोडऩा, कांच के टुकड़े खाना, सीने पर से मोटर साइकिल निकालना आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज के अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, उपाध्यक्ष अशोक दीक्षित, सचिव नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सहसचिव मयंक भार्गव, स्वागाध्यक्ष प्रदीप खण्डेलवाल, विशेष सहयोगी तेजराव डफरे ने जिलेवासियों से विजयदशमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।