बारिश ने बिगाड़ा रावण दहन का कार्यक्रम ,7 – 8 को भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश कई जिलों में आठ अक्टूबर तक भारी बारिश के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीँ दशहरा के मौके पर बारिश से रावण के भीगने की पूरी संभावना व्यक्त की थी जो सही साबित हुई । हालांकि बारिश की रवानगी है। लेकिन जाते जाते भी अपना रंग दिखा रही है।
दशहरे के मौके पर कई जिलों में तेज बारिश हुई । इसके चलते दुर्गा पूजा के समापन और रावण दहन के कार्यक्रमों पर असर पड़ा । मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के साथ साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं। जबकि कुछ जिलों में 7 एवं 8 अक्टू को भी भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।