scn news indiaपन्ना

देवेंद्रनगर सलेहा रोड मां मनसा क्लब के द्वारा श्रीमद् देवी पुराण का हवन पूजन के बाद हुआ भंडारा, श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

Scn news india

रविकांत चतुर्वेदी

देवेंद्रनगर ;/ जगत जननी अनादि अखिल ब्रह्मांड नायका मां दुर्गा की आहेतू की कृपानुकम्पा से समस्त पितृ मातृ कुलदेव की कृपा से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां मनसा क्लब सलेहा रोड निक्की जायसवाल के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ देवी पुराण का आयोजन किया जा रहा था जिसमें दिनांक 26 सितम्बर से श्रीमद् देवी पुराण कथा प्रवक्ता पंडित श्री विनोदानंद मिश्र शास्त्री अयोध्या से आए हुए थे जिनके के मुखारविंद से 9 दिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुर्गा पुराण की नगर में भक्ति रस बही वही पूरा नगर भक्तिमय रहा दिनांक 4 /10/ 2022 को पूर्ण हवन के बाद 5 अक्टूबर को बडे ही धूमधाम से भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में माताओं बहनों सहित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वही 9 दिन तक नगर में भक्ति रस में डूबा रहा।