scn news indiaबैतूल

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

विजयादशमी दशहरा के शुभ अवसर पर शस्त्रों का पूजन सनातन काल से चला आ रहा है विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज एवं प्रखंड मंत्री विजय पडलक ने बताया कि प्रतिवर्ष आज के दिन विहिप बजरंग दल द्वारा विधिवत शस्त्रों का पूजन किया जाता है सारणी के शॉपिंग सेंटर में शस्त्रों का पूजन किया गया इस अवसर पूर्व गौ रक्षा प्रमुख अमित सोनी, पूर्व नगर सुरक्षा प्रमुख सुधीर पाल, संजू यादव, गौतम बोधले, दिनेश बाथम, रमेश ठाकरे सहित मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की अर्पिता बोधले, मन भावती चौहान, कंचन ठाकरे, मनीषा सरीन, कंचन पाल, सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी एवं परबंदा सहित अन्य उपस्थित रहे।