scn news indiaबैतूल

झल्लार   मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे  का आयोजन संपन्न

Scn news india

मनीष सोनी झल्लार 

शारदीय नवरात्री के समापन एवं दशहरे के पावन अवसर  पर  ठप्पा तहसील झल्लार   मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे  का आयोजन किया गया। कन्या पूजन, कन्या भोग और माता को विदाई के साथ समापन हो गया। बता की  झल्लार मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में  क्षेत्र के युवाओं द्वारा प्रति वर्ष सामूहिक रूप से भंडारे के आयोजन कन्या का पूजन के साथ किस किया जाता है।