scn news indiaबैतूल

ग्राम करजगांव में गायत्री परिवार ने किया दीपयज्ञ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- गायत्री परिवार द्वारा ग्राम करजगाँव में दीपमहायज्ञ किया दीपयज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं गायत्री परिवार दक्षिण जोन के प्रभारी ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन हेतु मार्गदर्शन दिया, वही कार्यक्रम मुलताई विकास खंड प्रभारी अविनाश खंडागरे ने मनुष्य जीवन की गौरव गरिमा के बारे में बताया, डॉ रामदास गडकर ने कहा कि परंपरा के तुलना में विवेक को महत्व देना नितांत आवश्यक है, कार्यक्रम में मुलताई शक्ति पीठ के वित्त ट्र्सटी संजू बरोदे, विकास खंड समन्वयक गणपति गायकवाड़, रामदास देशमुख, विकास खंड युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रामकिशोर बनखेड़े, डॉ दीपचंद बनखेड़े, गोविंद बारपेटे इत्यादि परिजन उपस्थित थे।