scn news india

मां के नौ रूपों की जीवंत झांकी देखने उमड़ा जन सैलाब,शहर भ्रमण के दौरान पहुँचे एसपी की आरती

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। शहर में नवरात्र पर्व पर मां के अलग-अलग स्वरूपों की स्थापना दुर्गा पंडालों में की गई है जिसमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, महालक्ष्मी के स्वरूप मूर्तिकारों सुंदर कला का प्रदर्शन है। जब एक ही स्थान पर सभी देवियां विराजित हो इस स्थान पर देवी दर्शनों को भक्त ना उमड़े यह संभव नहीं, हम बात कर रहें है शहर के कचहरी चौक की जहाँ मां जगतजननी के नौ स्वरूपों की जीवंत झांकी लगाई गई मां के इस बाल स्वरूप को देखने भक्तों का तांता लगा रहा, इसी दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह भी मां के दर्शनों को पहुँचे जहां उन्होंने ने विधिवत जीवंत स्वरूपों की आरती की। इस दौरान यहां दुर्गा उत्सव समिति व ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहनों द्वारा पुलिस अधिकारियो को सम्मानित भी किया गया।