scn news indiaबैतूल

नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी के दिन मां शीतला दरबार में भक्तों का उमड़ा सैलाब

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ स्थित मां शीतला दरबार पर नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी के दिन सुबह से ही भक्तों का पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही आज सुबह 5:30 पर मां शीतला दरबार की आरती के बाद से ही भक्तों का पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और सुबह 8:00 बजे की आरती के बाद से मां शीतला दरबार समिति ने प्रसादी के रूप में फुलावा की व्यवस्था की गई जिसे दिन भर वितरित किया गया इस दरबार की विशेषता है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से जो कुछ भी मांगता है उसकी हर मनोकामना यहां पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण होने पर लोग अपनी सुरक्षा से माता रानी को भेंट स्वरूप दान देते हैं