scn news indiaमंडला

रात्रि 9:00 बजे से माता रानी जी के दरबार में महा आरती का आयोजन

Scn news india

फिरदौस खान की रिपोर्ट 

माता रानी की आराधना महा आरती का आयोजन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बीजाडांडी में प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष श्री माता रानी जी के दरबार में आज 9:00 बजे से माता रानी जी के दरबार में महा आरती का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि महा आरती में सम्मिलित होकर लाभ अर्जित करें और अपना जीवन सफल बनाएं बीजाडांडी में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा कई वर्षों से मां जगत जननी की प्रतिमा मैं विराजमान रहती है जिसमें बीजाडांडी परिसर का विशेष योगदान एवं सहयोग रहता है जिसमें ग्राम बीजाडांडी के युवा साथियों का भी लगातार मां जगत जननी माता के स्थान में ग्राम वासियों का भी विशेष योगदान रहता है।

जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बीजाडांडी मैं ग्राम के नवयुवको के द्वारा बीजाडांडी मैं मां जगत जननी माता की प्रतिमा रखी गई है जिसमें हमारे क्षेत्र एवं ग्राम वासियों एवं दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों मैं मां जगत जननी माता की सेवा करते हैं और बड़े धूमधाम से आज श्रंगार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों के द्वारा मां जगत जननी मां को सिंगार चढ़ाया जाए गा जिसमें ग्रामवासी एवं बीजाडांडी के सभी भक्तगण मां जगत जननी की भक्ति में लीन रहते हैं जिसमें हमारे पंडित जी एवं पंडो का 9 दिन तक मां जगत जननी माता की सेवा में लीन रहते हैं हमारे सभी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों को हार्दिक हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन स्वागत करता है जिसमें हमारे सभी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बीजाडांडी हार्दिक अभिनंदन करती हे।