scn news indiaबैतूल

गायत्री परिवार ने पौनी में किया दीपयज्ञ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- ग्राम पौनी में विशाल दीपयज्ञ किया गया दीपयज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं दक्षिण झोण के प्रभारी उत्तम जी गायकवाड़ पहुँचे गायत्री परिवार द्वारा नवरात्र के नवो दिन गाँव-गाँव में जाकर दीपयज्ञ किया जा रहा है पौनी में दीपयज्ञ के कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तम गायकवाड़ ने कहा, कि जिनने पहचाना हैं युग को वो अपना क्षण भर नही गवाता हैं- समय चूक जाने वाला अंत समय पछताते हैं, इसलिये आज के युवाओ को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिये सभी को अपना अमूल समय समाज हित में व देश हित में लगाना चाहिए तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा ऐसी सद भावना को साकार करने हेतु दीपयज्ञ का अयोजन किया जा रहा है ,कार्यक्रम का संचालन अविनाश खंडागरे ने किया वेगराज साहू, देवराव बारस्कर, एवं ग्रामीण साहेबराव बर्डे, एवं धनराज मगरदे समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।