scn news indiaमंडला

विभाग की लापरवाही का खामियाजा -हाथियों के झुंड ने खेत में मचाया उत्पात , एक को कुचला

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया मवई -रात्रि के समय ग्राम सठिया पंचायत पखवार विकासखंड मवई तहसील बिछिया जिला मंडला में हाथियों का झुंड पहुंच कर धान के खेत मैं मड़वा (मचान) बनाकर रखवाली कर रहे ग्रामीण पर हाथियों का झुंड हमला कर दिया जिससे लल्लू सिंह यादव पिता झगरु यादव की मौके पर ही मौत हो गई सुबह जानकारी मिलते ग्रामीण भारी संख्या में खेत पहुंचे और पुलिस व वन विभाग को सूचित किया, विगत कई दिनों से हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा था जिसकी सूचना वन अमले को बार-बार दी गई लेकिन वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आखिरकार ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ा।