scn news indiaबैतूल

लक्ष्मण ने काटी सुर्पणाखा की नाक

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- शनिवार को ग्राम सांईखेड़ा में चल रही रामलीला में राम लक्ष्मण सुर्पणाखा सीता हरण संवाद का मंचन किया गया सुर्पणा वन में श्रीराम से शादी का प्रस्ताव रखती है समझाने पर नही मानती है तो क्रोधित होकर लक्ष्मण सुर्पणाखा की नाक काट देते है तब वह अपने भाई रावण के पास जाती है तो रावण क्रोधित होकर छल से सीता माता का हरण कर लंका ले जाता है ।